IIT कानपुर ने इन 85 पदों के लिए निकाली वेकेंसी, आवेदन हो चुका है शुरू, ये रखी गई है लास्ट डेट

By: RajeshM Wed, 20 Sept 2023 5:02:38

IIT कानपुर ने इन 85 पदों के लिए निकाली वेकेंसी, आवेदन हो चुका है शुरू, ये रखी गई है लास्ट डेट

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 85 वेकेंसी है। इस भर्ती के लिए आईआईटी कानपुर की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

रजिस्ट्रार के 1, डिप्टी रजिस्ट्रार के 5, असिस्टेंट काउंसलर के 6, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 6, सहायक कार्यकारी अभियंता के 2, हॉल प्रबंधन अधिकारी के 4, मेडिकल ऑफिसर के 2, सुरक्षा अधिकारी के 1, कनिष्ठ तकनीकी अधीक्षक के 8, जूनियर इंजीनियर के 3, जूनियर तकनीकी अधीक्षक के 1, जूनियर सेफ्टी ऑफिसर के 4, कनिष्ठ अधीक्षक के 11, वरिष्ठ पुस्तकालय सूचना सहायक के 3, जूनियर असिस्टेंट के 5, जूनियर तकनीशियन के 18, जूनियर असिस्टेंट (लाइब्रेरी) के 5 पद पर नियुक्ति होनी है।


ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास पदानुसार बैचलर डिग्री/ इंजीनियरिंग डिग्री/ संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ एमबीबीएस/ एमफिल आदि की योग्यता हो। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु पदानुसार 30/35/45/50/57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ये है आवेदन शुल्क

ग्रुप-ए के पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 500 रुपए देने होंगे। महिला अभ्यर्थियों व दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए है। एससी, एसटी को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

स्टेप बाई स्टेप ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटiitk.ac.in/new/recruitmentपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित बॉक्स में जाकर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर Register New User लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
- आखिर में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# मसाला ऑमलेट : ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट चोइस, होता है फटाफट तैयार और पोषण से भी भरपूर #Recipe

# ‘गणपत’ में रीक्रिएट होगा अमिताभ का यह आइकोनिक गाना, प्रियंका ने बेटी के साथ शेयर की ये प्यारी तस्वीरें

# माधुरी, हेमा, रेखा सहित गणपति पूजन में पहुंचे ये सितारे, बोल्ड आउटफिट के कारण ट्रोल हुईं दिशा पटानी

# गणेशोत्सव : शाहरुख परिवार सहित ‘एंटीलिया’ पहुंचे, ‘किंग खान’ ने ‘मन्नत’ में भी गणपति को किया है विराजमान

# सलमान की बहन अर्पिता के घर पधारे गणपति, वीडियो वायरल, कार्तिक ने किए लालबाग चा राजा के दर्शन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com